Google Pay Gold Loan: बिना बैंक जाने सिर्फ मोबाइल से पाएं 50 लाख तक का गोल्ड लोन

अगर आप भी बिना बैंक जाए गोल्ड लोन लेने का सोच रहे हैं तो Google Pay आपके लिए सबसे आसान रास्ता बन चुका है और अब आपको न तो लैफ्ट–राइट भागदौड़ करनी पड़ेगी और न ही बार-बार बैंक की लाइन में लगना पड़ेगा क्योंकि Google Pay ने अपने ऐप में Gold Loan का ऐसा फीचर शुरू कर दिया है जिसमें आप घर बैठे सिर्फ कुछ क्लिक करके 50 लाख रुपये तक का Instant Gold Loan Apply कर सकते हैं और पूरे प्रोसेस में आपका टाइम भी नहीं खराब होता और न ही भारी-भरकम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है इसलिए आजकल ज्यादातर लोग इस डिजिटल गोल्ड लोन ऑप्शन को ही सबसे पहले चुन रहे हैं क्योंकि इसमें अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है और पूरा काम मोबाइल से हो जाता है।

बैंक पार्टनर और वेरिफिकेशन

Google Pay ने इस नए फीचर के लिए कई बड़े NBFCs और बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है और जैसे ही आप ऐप में Gold Loan Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसी वक्त आपके एरिया के हिसाब से eligible लेंडर्स की लिस्ट सामने आ जाती है और फिर आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन चुन सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि पूरी प्रोसेस डिजिटल रहती है जिसमें आपको सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बेसिक KYC की जरूरत पड़ती है और इसके बाद गोल्ड की फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए कंपनी का प्रतिनिधि आपके घर पहुंचता है गोल्ड को चेक करता है सील करता है और थोड़ी ही देर में आपका लोन अप्रूव होकर सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ब्याज दर और लोन अवधि

अब बात करें Google Pay Gold Loan की Interest Rate की तो यह हर बैंक और NBFC के हिसाब से अलग होती है लेकिन मार्केट में आमतौर पर गोल्ड लोन 8.50% से शुरू हो जाता है और यहां आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने या उससे ज्यादा तक का टेन्योर चुनने की सुविधा मिलती है जिससे आप अपनी EMI को अपनी जरूरत और कमाई के हिसाब से सेट कर सकते हैं और डिजिटल प्रोसेस होने की वजह से न तो प्रोसेसिंग टाइम ज्यादा होता है और न ही किसी तरह की लंबी-चौड़ी कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है।

कब काम आता है गोल्ड लोन

बहुत से लोग अचानक आने वाले खर्चों जैसे Medical Emergency Education Fee Business Investment या किसी भी urgent पैसे की जरूरत में Gold Loan को सबसे तेज और सुरक्षित विकल्प मानते हैं और जब यही सुविधा Google Pay जैसे भरोसेमंद ऐप पर मिल जाए तो फिर मोबाइल से ही लोन लेना और भी आसान हो जाता है क्योंकि पूरा काम 5 से 10 मिनट में हो जाता है और verification पूरा होने के तुरंत बाद फंड अकाउंट में भेज दिया जाता है इसलिए इसे Mobile Gold Loan का सबसे आसान तरीका कहा जा रहा है।

जरूरी सावधानियां और नतीजा

अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो एक बात ध्यान रखें कि गोल्ड लोन लेने से पहले repayment प्लान को अच्छी तरह समझ लें EMI Calculator से EMI जरूर चेक कर लें और हर lender की processing fee और terms & conditions पढ़कर आगे बढ़ें ताकि बाद में भारी EMI या hidden charges जैसी परेशानियां न आएं कुल मिलाकर कहा जाए तो Google Pay Gold Loan उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन चुका है जिन्हें घर बैठे जल्दी पैसे चाहिए और जो आसान डॉक्यूमेंटेशन के साथ कम ब्याज पर लोन लेना चाहते हैं अगर आप भी बिना झंझट 50 लाख तक का गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो Google Pay का यह फीचर आज ही आपके काम आ सकता है।

Leave a Comment