West Bengal में Special Intensive Revision यानी SIR की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और अगर आपने अभी तक SIR Form नहीं भरा है तो अगली वोटर लिस्ट में आपका नाम गायब हो सकता है SIR का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को मतदाता सूची में जोड़ना है जो BLO की घर-घर सर्वे के दौरान छूट गए थे या जिनके नाम में गलती है या पता बदल गया है इसलिए Election Commission ने पश्चिम बंगाल के लिए voters.eci.gov.in पर SIR Application Form ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है जहाँ से आप आसानी से EPIC नंबर डालकर अपनी पूरी जानकारी अपडेट कर सकते हैं ये पूरा प्रोसेस डिजिटल है और इसे मोबाइल पर भी कुछ ही मिनट में पूरा किया जा सकता है Phase-2 अभी चल रहा है और West Bengal के लिए SIR फॉर्म की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 तय की गई है इसके बाद संशोधन प्रक्रिया शुरू होगी और फिर अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी होगी।
कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे
West Bengal SIR Form भरने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको सिर्फ आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र आयु प्रमाण जैसे Birth Certificate या 10th Marksheet पता प्रमाण जैसे बिजली बिल पानी बिल या राशन कार्ड और एक हाल की पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी फोटो साफ होनी चाहिए और चेहरे पर रोशनी बराबर होनी चाहिए ताकि वेरिफिकेशन में कोई परेशानी न हो अगर आप पता बदल रहे हैं तो आपको नया Address Proof भी लगाना होगा ये सभी डॉक्यूमेंट केवल ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं किसी ऑफिस में जाकर फिजिकल कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि West Bengal में पूरा SIR प्रोसेस डिजिटल मोड में सक्रिय किया गया है इससे लाखों लोगों का समय बचेगा और बूथ पर भीड़ कम होगी।
फॉर्म कैसे भरें
West Bengal का SIR Form भरना बहुत आसान है सबसे पहले voters.eci.gov.in या ceowestbengal.wb.gov.in वेबसाइट पर जाएं जहाँ SIR form का लिंक एक्टिव मिलेगा अब लॉगिन करके EPIC नंबर यानी अपनी वोटर आईडी की यूनिक संख्या भरें अगर आपके पास पहले से वोटर आईडी है तो आपकी पूरी जानकारी अपने आप स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे आपको चेक करके सही करना है अगर आप नए मतदाता हैं तो सिस्टम नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल देगा अब आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल उम्र पता और बाकी सभी जानकारी वेरीफाई करनी है इसके बाद हाल की पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है फिर जरूरत वाले डॉक्यूमेंट जैसे आधार आयु प्रमाण या एड्रेस प्रूफ PDF या JPG में अपलोड करने हैं आखिर में e-Sign करके फॉर्म सबमिट कर देना है सबमिट होते ही आपको Reference Number मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आप कभी भी अपने फॉर्म का स्टेटस देख सकते हैं।
वेरिफिकेशन और सहायता
फॉर्म सबमिट करने के बाद West Bengal के BLO यानी Booth Level Officer आपसे संपर्क कर सकते हैं खासतौर पर तब जब आपने नया रजिस्ट्रेशन कराया हो या पता बदलवाया हो वेरिफिकेशन के लिए आपको सिर्फ अपना ID Proof दिखाना होता है कोई अतिरिक्त कागज़ नहीं मांगा जाता फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आए तो आप सीधे 1950 पर कॉल कर सकते हैं या वेबसाइट पर Help Section में जाकर “Book a Call with BLO” फीचर का उपयोग कर सकते हैं मतदाता अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की पूरी डिटेल voters.eci.gov.in में Search नाम वाले सेक्शन में डालकर आसानी से देख सकते हैं ये सुविधा West Bengal के सभी जिलों के लिए उपलब्ध है जिससे आप घर बैठे पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ West Bengal SIR
West Bengal SIR Phase-2 के लिए Election Commission ने स्पष्ट शेड्यूल जारी किया है जिसमें 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर गणना 9 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा और आपत्ति की अवधि 31 जनवरी तक वेरिफिकेशन और 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी इसलिए अगर आप West Bengal के निवासी हैं और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना या सुधार करना चाहते हैं तो SIR फॉर्म अंतिम तिथि से पहले जरूर भरें वरना अगली मतदाता सूची में आपका नाम शामिल नहीं होगा और आप 2026 के चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे।