Petrol Diesel LPG Price Drop : पेट्रोल–डीजल और गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत

देश में शादी का सीजन सिर पर है और ऐसे समय में हर घर में सबसे ज्यादा जरूरत रसोई गैस की होती है इस बीच पेट्रोल डीजल और LPG गैस सिलेंडर के दामों में आई ताज़ा गिरावट लोगों को थोड़ी राहत देती दिख रही है आम लोगों की जेब पर लगातार बढ़ते खर्च का दबाव था और सभी की नजर सिर्फ इस बात पर थी कि आखिर कीमतों में कितनी कमी आई है इसी वजह से आज हम आपके शहर तक के ताज़ा रेट लेकर आए हैं जिससे आपको पता चले कि आपके इलाके में अब पेट्रोल डीजल और LPG किस रेट पर मिल रहा है।

रेट तय होते कैसे

भारत में पेट्रोल डीजल और LPG की कीमतें सीधी तरह से इंटरनेशनल मार्केट के क्रूड ऑयल पर निर्भर करती हैं इनके दामों को चार मुख्य फैक्टर मिलकर तय करते हैं इनमें शामिल है कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत डॉलर और रुपये का अंतर सरकारी टैक्स और डीलर कमीशन इन सभी की गणना के बाद रोज सुबह 6 बजे नई कीमतें अपडेट होती हैं जिन्हें IOC HPCL और BPCL जैसी कंपनियां जारी करती हैं मतलब यह कि आपके शहर में हर सुबह नया भाव तय होकर आता है और उसी के हिसाब से पेट्रोल पंपों पर रेट बदलते हैं।

नए पेट्रोल रेट जारी

14 नवंबर 2025 को जारी हुए ताज़ा भाव के मुताबिक इलाहाबाद में पेट्रोल 109.65 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है आगरा में इसकी कीमत 107.26 रुपए है अहमदाबाद में पेट्रोल 95 रुपए लीटर बिक रहा है बिहार में अभी रेट 105.18 रुपए चल रहा है दिल्ली में 94.72 रुपए और असम में 96.18 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है वहीं आंध्र प्रदेश में 108.29 रुपए प्रति लीटर का रेट है अरुणाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 90.62 रुपए पर स्थिर है इससे साफ है कि कई राज्यों में कीमतों में हल्की कमी दिखी है जबकि कुछ जगह रेट स्थिर ही बने हुए हैं।

डीजल और LPG की कीमतें

डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल अभी 87.62 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है झारखंड में इसका रेट 92.50 रुपए है गोवा में डीजल 87.90 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है उत्तर प्रदेश में इसका ताज़ा रेट 87.76 रुपए और वेस्ट बंगाल में 90.76 रुपए प्रति लीटर है दूसरी ओर LPG गैस सिलेंडर की कीमत में भी राहत देखने को मिली है पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 910 रुपए थी लेकिन अब इसमें कमी देखी जा सकती है सरकार उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी भी दे रही है जिससे गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को रसोई खर्चों में और राहत मिलेगी सरकार का लक्ष्य है कि हर घर को सस्ता और साफ ईंधन उपलब्ध कराया जाए ताकि लोगों पर आर्थिक बोझ कम हो सके।

ताज़ा रेट कैसे चेक करें

अगर आप रोजाना अपने शहर का नया पेट्रोल डीजल और LPG का रेट जानना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है सबसे पहले आप Indian Oil की वेबसाइट iocl.com पर जा सकते हैं इसके अलावा SMS से भी रेट चेक कर सकते हैं बस RTO कोड लिखकर 9224992249 पर भेज दें HPCL My HPCL App या BPCL Smart Drive App से भी आसानी से आज का ताज़ा भाव पता किया जा सकता है जिससे आपको रोजाना की कीमतें एक क्लिक में मिल जाती हैं।

Leave a Comment