PM Kisan 21st Installment List: नमस्कार दोस्तों, PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त जारी हो चुकी है और देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में ₹2000 की DBT राशि पहुंच चुकी है लेकिन लाखों किसान ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है जिससे किसान कन्फ्यूज भी हैं और परेशान भी क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी स्टेटस में कई तरह की दिक्कतें दिख रही हैं जिस वजह से पेमेंट अटक रहा है और किसान यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनके अकाउंट में किस्त क्यों नहीं आई और इसे कैसे तुरंत ठीक किया जाए।
क्यों अटक रहा है भुगतान
PM किसान की 21वीं किस्त जारी होते ही कई किसानों के स्टेटस में Payment Pending, E-KYC Required, Bank Account Not Validated जैसे अलर्ट दिखाई दे रहे हैं और यही कारण है कि बैंक खाते में ₹2000 क्रेडिट नहीं हो पा रहा है बहुत से किसानों का आधार वेरिफिकेशन पूरा नहीं है कुछ का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो कई किसानों के IFSC कोड में गलती है जिसकी वजह से DBT पेमेंट फेल हो जाता है इसलिए किसान भाइयों को स्टेटस चेक करना बहुत जरूरी है ताकि अगली किस्त भी बिना रुकावट के मिल सके।
स्टेटस ऐसे करें चेक
अगर आपके खाते में 21वीं किस्त नहीं आई है तो सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in पर जाना है जहां होमपेज पर Beneficiary Status का विकल्प मिलेगा वहां अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर OTP से लॉगिन करना होगा इसके बाद स्क्रीन पर पूरी डिटेल दिख जाएगी जैसे किस्त जारी हुई या नहीं भुगतान की तारीख आधार वेरिफिकेशन की स्थिति बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन और e-KYC Completed है या Pending अगर किसी भी सेक्शन में Error दिख रहा है तो समझिए कि इसी वजह से पेमेंट अटका हुआ है और आपको इसे तुरंत ठीक करना होगा।
पेमेंट फेल या पेंडिंग है तो क्या करें
अगर आपके स्टेटस में Payment Failed या Payment Pending दिखाई देता है तो सबसे पहले e-KYC पूरा कराएं क्योंकि ज्यादातर किस्तें इसी कारण रुकती हैं आप चाहे तो पोर्टल पर खुद कर सकते हैं या फिर नज़दीकी CSC सेंटर पर जाकर इसे अपडेट करा सकते हैं अगर Bank Account Not Validated दिख रहा है तो तुरंत बैंक जाकर IFSC कोड, अकाउंट स्टेटस और आधार लिंकिंग की जांच कराएं इसके अलावा अगर आधार वेरिफिकेशन फेल है तो उसे भी सही कराना जरूरी है ताकि भविष्य की कोई भी किस्त न रुके और आपका DBT हर बार समय पर मिल सके।
मदद यहां से भी मिल जाएगी
अगर सभी डिटेल सही करने के बाद भी आपकी समस्या हल नहीं होती है तो आप PM किसान हेल्पलाइन नंबरों पर बात कर सकते हैं जहां आपकी शिकायत दर्ज करके समाधान भी दिया जाता है हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं 155261, 1800-11-5526 और 011-23381092 यहां कॉल करने के बाद आप अपने भुगतान का पूरा स्टेटस जान सकते हैं और किस कारण से आपकी किस्त अटकी है यह भी पता चल जाएगा ताकि अगली किस्त बिना किसी रुकावट के सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच सके।